कोटा. कोटा ( Kota Nagar Nigam Election 2020 ) में इस बार शहर के विकास की डोर युवाओं के हाथ में होगी. इस बार नगर निगम चुनाव में 150 पार्षदों में सबसे ज्याद युवा चेहरे शामिल हैं. शहर में पहले एक नगर निगम में केवल 65 पार्षद चुने जाते थे. इस बार 150 पार्षद उत्तर और दक्षिण दो नगर निगम में चुनकर पहुंचे हैं. इनमें से आधे से ज्यादा वार्डों पर युवा ही काबिज हुए हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है.
इस बार ज्यादातर युवा ही नगर निगम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन 150 पार्षदों में 82 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 से कम है. वहीं, कोटा के 150 पार्षदों की औसत उम्र 40 ही है, जबकि कोटा उत्तर में यह 41 और दक्षिण में 39 है. इसी तरह नगर निगम कोटा दक्षिण और उत्तर के 150 वार्डों में 140 चेहरे ऐसे हैं, जो पहली बार ही अपने वार्डों से जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं. युवा पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्या के बारे में विचार करना शुरू कर दिया है. वह दावा कर रहे हैं कि वार्डों को स्मार्ट व आदर्श बनाएंगे. साफ सफाई के साथ ही नगर निगम से जुड़े सभी छोटे बड़े कामों को प्राथमिकता से निपटाएंगे. वहीं, रोड लाइट, नाली, पटान समस्याओं को भी दूर करेंगे.
इन युवा चेहरों पर रहेंगी नजर
नगर निगम कोटा उत्तर दक्षिण में 13 पार्षद ऐसे हैं, जो 25 साल से कम उम्र के हैं. इन पर ही अब सभी की नजर रहेगी. इनमें कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 12 रवि मीणा, वार्ड नंबर 17 से इना मीणा वार्ड, नंबर 22 से गुंजन कुमार, वार्ड नंबर 25 से फैजल बैग, वार्ड नंबर 28 से पूजा सुमन, वार्ड नंबर 45 से हिना बानो शामिल हैं. वार्ड नंबर 6 से नितिन धारवाल, वार्ड नंबर 7 से सोनू भील, वार्ड वार्ड नंबर 34 से आसमा खान, वार्ड नंबर 47 से सेलिना, वार्ड नंबर 52 से भगवती कुमारी, वार्ड नंबर 22 से शिवांगिनी सोनी व वार्ड नंबर 75 से नवीन यादव जीते है.
यह भी पढ़ें:राजस्थान एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख की रिश्वत लेते रिटायर्ड RAS रंगे हाथों गिरफ्तार