राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को मजबूरन करना पड़ रहा है ट्रैक पार, रेलवे अंडरपास में भरे पानी की प्रशासन नहीं ले रहा सुध - कोटा

कोटा के कल्याणपुरा रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास में पानी भर गया है. करीब पांच फीट पानी भर जाने से अंडरपास मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है. हालात यह है कि अब स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए भी रेलवे ट्रैक पार करना पड़ रहा है.

रेलवे अंडरपास में भरे पानी की प्रशासन नहीं ले रहा सुध

By

Published : Jul 28, 2019, 7:22 PM IST

कोटा. जिले के कल्याणपुरा रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास में पानी भर गया है. करीब पांच फीट पानी भर जाने से अंडरपास मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है. सिमलिया स्कूल में अध्ययन करने आने वाले बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए मजबूरन जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ रहा है.

कोटा जिला मुख्यालय से भोपाल की ओर जाने वाली कोटा-बारां रेलवे लाइन के कल्याणपुरा स्टेशन के पास स्थित रेलवे अंडरपास में बरसाती पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रेलवे अंडरपास में भरे पानी की प्रशासन नहीं ले रहा सुध

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है

हालात यह है कि इस अंडरपास में करीब पांच फीट पानी भर गया है. जिसके कारण वाहन निकालने के लिए वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है और रेलवे पटरी को क्रॉस करके अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा हैं. वहीं इस पानी के भराव मामले को लेकर ना तो स्थानीय प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है और ना ही ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है.

ग्रामीण बनवारीलाल मीणा ने बताया कि इस अंडरपास में पानी का भराव होने के कारण मजबूरन विद्यार्थियों को रेलवे ट्रेक पार करना पड़ रहा है. जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं सिमलिया के युवा मनोज तिवारी ने रेलवे प्रशासन से इस अंडरपास की समस्या का समाधान करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details