सांगोद (कोटा). सांगोद पंचायत समिति की साधारण सभा की विशेष बैठक गुरूवार को पंचायत समिति सभागर भवन में सम्पन्न हुई. यह बैठक उपप्रधान नंदकिशोर मालव की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में डीआरआरपी केंडीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावों पर विचार कर अनुमोदन किया गया. यह अनुमोदन ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पत्र की पालना करते हुए किया गया.
सांगोद में हुआ साधारण सभा की विशेष बैठक का आयोजन वहीं जनप्रतिनिधियों की राय एवं सुझावों पर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सात नवीन सड़कों का प्रस्ताव लिया गया. साथ ही बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों की जानकारी देकर जल्द इनकी मरम्मत करवाने की मांग रखी. वहीं नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन शर्मा ने मोईकलां मेगा हाइवे से जोलपा गांव तक ग्रेवल डलवाने और मंडाप सरपंच देवीलाल बैरवा ने आमली सड़क की मरम्मत करवाने की मांग रखी.
पढ़ें: होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए
साथ ही मंडीता सरपंच तेजप्रताप सिंह ने अडूसा से बालाजी की थाक पुलिया की, ढोटी सरपंच सत्यनारायण नागर ने ढोटी से कंदाफल सड़क और पुलिया, हिंगोनिया सरपंच रामप्रसाद नागर ने कैशोली से बाछीहेड़ा सड़क की मरम्मत की मांग रखी है. बैठक में विकास अधिकारी राजीव तोमर समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.