कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE-MAINS परीक्षा 2020 जनवरी का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें राजस्थान के टॉपर अखिल जैन रहे हैं. जिन्होंने 100 परसेंटाइल प्राप्त की है. अखिल कोटा के ही विज्ञान नगर निवासी हैं और बीते 6 सालों से निजी कोचिंग में पढ़ाई कर रहे हैं.
अखिल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, कि उसकी सक्सेज में सबसे अहम योगदान डाउट्स को टाइम पर क्लियर करने का है. क्योंकि कन्फ्यूजन लेकर चलने से आगे टॉपिक भी समझ में नहीं आते हैं. अखिल ने बताया, कि वह कोचिंग के साथ-साथ 3 से 4 घंटे घर पर पढ़ाई करता था. साथ ही NCERT टेक्स्ट बुक को भी रेफर करते थे. रोजाना स्कूल के साथ कोचिंग को सिंक्रोनाइज करने की कोशिश करते थे.
अखिल ने बताया, कि स्कूल के साथ जितना पॉसिबल हो सकता था, कोचिंग का सिलेबस मैच हो जाए, उससे लोड कम होता जाता था. अखिल ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में भी फेलोशिप प्राप्त की थी. साथ ही इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड 2017 में भी देश के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.
पढ़ें-जेईई मेंस जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी, राजस्थान से 2 टॉपर, अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी को मिली कामयाबी
उन्होंने कहा, कि उनका अगला टारगेट तो बोर्ड परीक्षा है, जो तुरंत आने वाली है. इसके बाद जेईई एडवांस परीक्षा में भी इसी तरह से अच्छा रैंकिंग लेकर आना है. जिससे वह आईआईटी में प्रवेश ले सकें. हालांकि उन्होंने कहा, कि अभी तय नहीं किया है, कि कौन सी ब्रांच लेंगे और कौन से आईआईटी को वे चुनेंगे.