राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में बाढ़ के हालातों पर स्पीकर ओम बिरला के पिता ने जताई नाराजगी, कहा- रेस्क्यू के नाम पर खानापूर्ति कर रहे अधिकारी - birlas father expressed displeasure

कोटा शहर में जिला कलेक्टर बाढ़ राहत से संबंधित मीटिंग ले रहे थे. इसी दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला भी वहां पहुंचे और वह मीटिंग में अंदर गए. साथ ही उन्होंने कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल से बातचीत की. इसके बाद बिरला के पिता बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि वे नाराजगी जताने के लिए आए हैं.

kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Sep 15, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 9:39 PM IST

कोटा. कोटा बैराज से लगातार चंबल नदी में लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते किनारे की कई कॉलोनियां और बस्तियां जलमग्न हो गई है. जिनमें सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं. ऐसे में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्री कृष्ण बिरला ने रविवार को नाराजगी जताने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए. उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल मीटिंग कर रहे हैं. रेस्क्यू का काम पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है.

ओम बिरला के पिता ने जताई नाराजगी

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को जिला कलेक्टर स्थित टैगोर हॉल में जिला कलेक्टर बाढ़ राहत से संबंधित मीटिंग ले रहे थे. इसी दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला भी वहां पहुंचे और वह मीटिंग में अंदर गए. साथ ही उन्होंने कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल से बातचीत की.

पढ़े: पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश भाजपा करेगी भव्य आयोजन, राजनाथ सिंह भी होंगे शरीक

बातचीत के बाद बिरला के पिता बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अधिकारी मीटिंग कर रहे हैं, वास्तव में रेस्क्यू नहीं हो रहा है. श्री कृष्ण बिरला ने यह भी कहा कि जिस जगह रेस्क्यू की जरूरत है, उस जगह पर अभी तक टीम गई ही नहीं है.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सभी जगह पर ठीक से रेस्क्यू करवाया जाएगा और उनके साथ यूआईटी सेक्रेटरी भवानी सिंह पालावत को भेजा है. जिस जगह की बात बिरला के पिता कर रहे हैं. वहां तत्काल राहत पहुंचाने की बात भी कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने कही है.

पढ़े: रामेश्वर डूडी की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी सोमवार को कोटा पहुंचेंगे और वह सुबह 10 बजे कोटा आएंगे. इसके बाद सीधे बाढ़ प्रभावित एरिया का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे. साथ ही सोमवार रात्रि को उनका वापस जाने का कार्यक्रम भी है.

Last Updated : Sep 15, 2019, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details