राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3 दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोगों की सुनी समस्याएं

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लेने कोटा के तीन दिन के प्रवास पर रहेंगे. इसी के तहत रविवार को अपने आवास पर उन्होंने जनसुनवाई की. जिसमें क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. वहीं लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सभी की समस्याएं सुनी और उनको दूर करने का आश्वासन दिया.

By

Published : Dec 22, 2019, 2:39 PM IST

kota news, Speaker Birla, कोटा समाचार, जनसुनवाई
3 दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीन दिवसीय कोटा प्रवास पर हैं. इस दौरान ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बीच रविवार को उन्होंने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की. जहां सुबह से लोग समस्याएं लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे और अपनी समस्याएं बताई. बिरला ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

3 दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए वे सभी तरीके अपनाए जाएंगे, जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाई जा सके. उन्होंने कहा कि उनका कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र है. जिसमें वे गांवों में जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि किस तरह से गावों में रोजगार के साधन उपलब्ध हो, किस तरीके से किसान की आमदनी बढ़ाई जा सके, इसके लिए गांवों में जाकर इनको देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- कोटा के रामगंजमंडी में मंत्री भाया ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां, केंद्र की नीतियों पर उठाए सवाल

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि जनवरी से कुपोषण को लेकर अभियान चलाया जाएगा. जिसमें एक हजार महिलाओं को चिन्हित कर उनको पर्याप्त भोजन, दवाएं और स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी. जिससे आने वाली पीढ़ी कुपोषित पैदा नहीं हो. उन्होंने कहा कि अगले दो साल के अंदर उन्होंने कोटा-बूंदी को कुपोषण मुक्त करने का संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details