राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SP ने पांच पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला - जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस की दबिश

कोटा के सांगोद में जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस की दबिश के दौरान नदी में कूदे युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपित पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

SP order to report five policemen in police line, जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस की दबिश
SP ने पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

By

Published : May 19, 2021, 12:17 PM IST

सांगोद (कोटा). क्षेत्र में बीते दिनों जुआ खेल रहे लोगों पर पुलिस ने दबिश दी थी. जिसके बाद एक युवक नदी में कूद गया गया था. जिसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद हत्या के आरोपित पांचों पुलिसकर्मियों को कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया है. इनकी जगह जिले के थानों से पांच नए पुलिसकर्मियों को सांगोद थाने में लगाया गया है.

मामले में आरोपित पुलिसकर्मी फकरूद्दीन, बाबूलाल, द्वारका प्रसाद, शंभू सिंह और ब्रह्मानंद के खिलाफ प्राथमिक जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण की ओर से की जा रही है. इनके खिलाफ प्राथमिक जांच लंबित होने से कोटा ग्रामीण एसपी ने इन पांचों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए. इनकी जगह थाना सुकेत से रोनक अली, चेचट से बनवारी लाल, इटावा थाने से अविनाश और पुलिस लाइन से मुबारिक अली खान और प्रकाश को लगाया गया है.

पढ़ें-जोधपुर सैन्य क्षेत्र में जिस्मफरोशी का खुलासा, सैलून की आड़ में चल रहा था धंधा

बता दें कि गत दिनों एक दर्जन से अधिक लोग मुक्तिधाम रोड पर उजाड़ नदी के पास एक खेत में जुआं खेल रहे थे. इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी. पुलिस को आता देख जुआं खेल रहे लोग भाग निकले तो कई लोग मौके पर ही झाडिय़ों के पीछे छिप गए. इसी दोरान सांगोद निवासी शाहिद मंसूरी पुलिस को आता देख नदी में कूद गया. यहां जुआं खेल रहे उसके साथियों का आरोप था कि मौके पर पुलिसकर्मियों ने नदी में कूदकर शाहिद को बाहर निकाला और उसके साथ जमकर मारपीट की. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details