कोटा.जिले में उत्तर और दक्षिण नगर निगम के महापौर चुनने के बाद बुधवार को उप महापौर का चुनाव होना है. ऐसे में कोटा उत्तर से सोनू कुरैशी का उपमहापौर बनना तय है. हालांकि कोटा उत्तर में कांग्रेस की स्तिथि साफ है. ऐसे में कांग्रेस का ही उपमहापौर बनना तय है, इसी बीच भाजपा से भी ज्ञानेंद्र सिंह ने भी उपमहापौर का पर्चा भरा है.
जिस प्रकार से कांग्रेस महापौर के पक्ष में 50 वोट मिले थे. बता दें कि कोटा दक्षिण में दोनों ही पार्टियों के बराबर पार्षद चुनने के बाद महापौर के पद पर कांग्रेस के पक्ष में दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस का बोर्ड बनाया है. जहां पर बुधवार को उपमहापौर के चुनाव को लेकर कशमकश बनी हुई है. ऐसे में कांग्रेस से पवन मीणा और भाजपा से योगेंद्र सिंह खींची ने पर्चा भरा है.