राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में दर्दनाक हादसा, आर्मी स्कूल की बस ने 11 साल के बच्चे को उसके पिता के सामने ही कुचला - son died infront of his father by army bus

कोटा के स्टेशन रोड स्थित हल्दीघाटी मार्ग पर आर्मी की स्कूल बस ने आर्मी स्कूल के 1 बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. यह विभत्स हादसा बच्चे के पिता के सामने हुआ है. मृतक 7वीं क्लास का छात्र था.

आर्मी स्कूल की बस ने 11 साल के बच्चे को पिता के सामने ही कुचला, मौत

By

Published : Jul 10, 2019, 5:10 PM IST

कोटा. मामले के अनुसार बूंदी निवासी आर्मी से रिटायर ओमप्रकाश गोचर बच्चों को पढ़ाने के लिए कोटा में खेडली फाटक एरिया में किराए से रहते हैं. उनका 11 वर्षीय बच्चा प्रांजुल सातवीं कक्षा में आर्मी स्कूल में पढ़ता है.

बुधवार को ओम प्रकाश के बच्चे को लेकर स्कूल छोड़ने गए थे, बच्चा अपनी साइकिल से स्कूल जा रहा था. पिता ओम प्रकाश ने अपने बेटे प्रांजुल को आर्मी एरिया के हल्दीघाटी गेट पर उन्होंने छोड़ा और स्कूल जाने के लिए निकल गया. कुछ ही कदम पर उसका बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गया. इसी दौरान पास से गुजर रही आर्मी बस के पिछले पहिए की चपेट में प्रांजुल आ गया. उसे कुचलते हुए बस आगे निकल गई. घटना की बात सुनकर हर व्यक्ति सन्न हो गया है.

आर्मी स्कूल की बस ने 11 साल के बच्चे को पिता के सामने ही कुचला, मौत

बस इस दौरान बच्चे की सीने पर से गुजर गई. बच्चे के पिता ओमप्रकाश उसे तुरंत आर्मी अस्पताल ले गए. जहां पर उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर नयापुरा पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की.

नयापुरा थाना पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बस को जप्त कर लेंगे और ड्राइवर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर देंगे. वहीं इस दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता और अन्य परिजन मोर्चरी के बाहर रोते बिलखते रहे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details