कोटा.स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) राजस्थान ने कोटा में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसमें तीन लोगों को फर्जी सिम के बेचान और खरीद मामले में हिरासत में लिया गया है. सिम खरीदने-बेचने के साथ ही इनसे ऑनलाइन ठगी को लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके अन्य साथियों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है.
यह पूरा मामला फर्जी सिम के बेचान और खरीद से जुड़ा हुआ है. जिनके जरिए ऑनलाइन ठगी और धमकाने जैसी वारदातें हुई हैं. एसओजी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा ने बताया कि सिम की खरीद-फरोख्त के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है. हालांकि उन्होंने आरोपियों के नाम बताने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि पूरी जानकारी जयपुर एसओजी मुख्यालय के जरिए प्रेस नोट जारी होने पर ही दी जाएगी. एसओजी का पूरा मामला मुख्यालय से ही डील किया जाता है.