रामगंजमंडी (कोटा).इन दिनों देश में चल रहे कोरोना वायरस से सभी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. राज्य और केंद्र सरकार इससे बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास करता नजर आ रहा है. इसके चलते सरकार लगातार सभी देशवासियों से अपील कर रहा है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
ऐसे में रामगंजमंडी प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, कोटा के रामगंजमंडी नगर पालिका की सब्जी मंडी में बुधवार को कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे साफ-तौर पर पता चलता है कि किस तरह से मंडी के व्यापारी और वहां आए किसान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते नजर आ रहे है.
पढ़ें- कोटा: प्रशासन ने बंद किया परमिट देना, ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने #SendUsBackHome का छेड़ा अभियान
सब्जियों के भाव में भी आई गिरावट
इस दौरान जब मंडी के व्यापारियों से सब्जियों के भाव जाने गए तो भावों में पहले से गिरावट देखने को मिली. बता दें कि लॉकडाउन से पहले प्याज 20 रुपए किलो था, वहीं अब 10 रुपए किलो बिकने लगा है. वहीं, मंडी में किसानों की सब्जियों की बोली का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 12 से 4 बजे तक रिटेल सब्जी दुकानों के खुलने का समय तय किया गया है. ऐसे में रामगंजमंडी प्रशासन की ओर से जो लापरवाही सामने आ रही है, उसका खामियाजा रामगंजमंडी के लोगों को न भुगतना पड़े.