राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: महाशिवरात्रि पर निकाली गई भोलेनाथ की शोभायात्रा, पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत - Mahashivratri in Sangod

सांगोद में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिरों में शिव भक्तों ने धतूरा, बेलपत्र, भांग से भोलेनाथ का अभिषेक किया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने DJ पर नाचते हुए पदयात्रा निकाली.

Mahashivratri in Kota,  Mahashivratri in Sangod
सांगोद में शोभायात्रा निकाली गई

By

Published : Mar 11, 2021, 9:14 PM IST

सांगोद (कोटा). भगवान भोले की स्तुति का महापर्व महाशिवरात्रि गुरूवार को क्षेत्रभर में हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर श्राद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान भोले की विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान शिवालयों में आक, धतूरा, बेलपत्र, भांग आदि से भगवान भोले का अभिषेक किया गया.

महाशिवरात्रि पर गणेशकुंज स्थित भगवान अन्नपूर्णेश्वर महादेव, पंचायत समिति कार्यालय स्थित श्रीजी मंदिर, सर्राफा बाजार स्थित दत्तात्रेय भगवान आदि जगहों पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया. महाशिवरात्रि पर भस्म रमैया सेवा समिति की ओर से पदयात्रा निकाली गई. इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में युवा कार्यकर्ता डीजे पर बजते भगवान भोले के भजनों पर नृत्य करते हुए पदयात्रा के रूप में चौरचोमा महादेव मंदिर पहुंचे. रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया.

पढ़ें-महाशिवरात्री पर रवि किशन जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर पहुंचे, भोलेनाथ से की सुख-समृद्धि की कामना

टीम महाकाल की ओर से भी भगवान भोले की पालकी को नगर भ्रमण करवाया गया. पालकी शोभायात्रा में भी बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और भगवान भोले की भक्ति में रंगे भजनों पर नृत्य करते दिखे. गणेशकुंज मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई. जिसमें भगवान भोले को पालकी में नगर भ्रमण करवाया गया. शोभायात्रा में सजी महाकाल की सजीव झांकी में नृत्य करते युवाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

राख से सने तांडव नृत्य के भाव-भंगिमाओं के बीच युवाओं की झांकी को लेकर एकटक निहारते रहे. भोले बाबा की पालकी जहां से भी गुजरी लोग एकटक निहारते रहे. गणेशकुंज स्थित भगवान अन्नपूर्णेश्वर महादेव का फूलों से और भूतेश्वर बगीची में भांग से भगवान भोले की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details