कोटा. एसपी ऑफिस में खड़ी पुलिस जीप में एक सवा चार फिट लंबा कोबरा सांप घुस गया. जिसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद भी सांप जीप से बाहर नहीं निकला. आखिर में पुलिस की जीप को सिटी पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां पर करीब ढ़ाई घंटे मशक्कत के बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने उसे बाहर निकाला तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार झालावाड़ पुलिस की ये जीप थी, जिसे किसी मामले में चालान पेश करने के लिए अफसर कोटा कोर्ट में आए थे. जीप को कोटा ग्रामीण एसपी ऑफिस में खड़ा किया था, तभी सवा 4 फिट लंबा कोबरा आया और जीप में घुस गया. इसको घुसते हुए आसपास खड़े लोगों ने देख लिया. जब पुलिसकर्मी वहां पर वापस आए तो उन्हें सांप घुसने की जानकारी लोगों ने दी. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा वहां पर पहुंचे और सांप को निकालने का प्रयास शुरू किया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सभी सांप के बाहर आने के लिए टकटकी लगाकर इतंजार करते रहे. सांप के निकालने के लिए पानी भी डाला गया, लेकिन फिर भी सांप नहीं निकला.