राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में ACB की कार्रवाई, ASI मनोहरलाल फौजदार 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - kota news

कोटा के रामगंजमंडी में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सहायक उपनिरीक्षक मनोहरलाल फौजदार है को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि परिवादी से मुकदमे में गिरफ्तार नहीं करने और उसे रफा-दफा करने की एवज में आरोपी एसआई ने  20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया.

kota news, कोटा न्यूज
20 हजार की रिश्वत लेते रामगंजमंडी थाना सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 7:19 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिला एसीबी ने बुधवार को रामगंजमंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वतखोर सहायक उपनिरीक्षक मनोहरलाल फौजदार है, जो परिवादी से मुकदमे में गिरफ्तार नहीं करने और उसे रफा-दफा करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुआ है.

रिश्वतखोर सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल गिरफ्तार

रिश्वतखोर आरोपी एसआई ने रिश्वत की राशि भी परिवादी के घर पर ही जाकर ली, जहां पर एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि रामगंजमंडी निवासी परिवादी हरि प्रकाश सोनी ने एसीबी को मंगलवार 7 जनवरी को लिखित शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ झूठा मुकदमा रामगंजमंडी थाने में दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः हस्तशिल्प मेले में कुटीर उद्योग के पक्षधर महात्मा गांधी को समर्पित गांधी दर्शन गैलरी

इस मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मनोहरलाल 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है. इस मामले में मंगलवार को ही घटना का सत्यापन करवाया, जिसमें सामने आया कि आरोपी सहायक उप निरीक्षक 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है.

ऐसे में आज एसीबी के निरीक्षक दलवीर सिंह फौजदार के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया गया. आरोपी रिश्वतखोर एएसआई मनोहरलाल रिश्वत की राशि लेने के लिए परिवादी हरि प्रकाश के घर पर ही पहुंचा. जहां पर परिवादी हरि प्रकाश सोनी ने उसे रिश्वत की राशि 20 हजार रुपए दी. जिसे उसने अपनी जेब में रख लिया.

यह भी पढे़ं- जोधपुरः चलती कार में लगी आग, पर्यटकों ने कूदकर बचाई जान

इशारा मिलते ही बाहर पहले से इंतजार कर रही एसीबी की टीम ने आरोपी रिश्वतखोर एएसआई मनोहर लाल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी जेब से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है. एसीबी की टीम में कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह, भरत सिंह, मोहम्मद खालिक, देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार और मुकेश सैनी शामिल है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details