रामगंजमंडी (कोटा).कोरोना महामारी से पूरा देश बेहाल है. वहीं दिहाड़ी मजदूरों पर खाने पीने का संकट न हो इस पर सरकार भी पूरी व्यवस्था में है. ऐसे में कई भामाशाह भी भरपूर सहयोग दे रहें है. लेकिन चालसाज इस महामारी के चलते हेराफेरी करने से बाज नहीं आ रहे.
रामगंजमंडी नगर पालिका का एक मामला सामने आया है. जहां नगर पालिका के निर्माण ठेकेदार प्रियांशु जैन पर भामाशाहों के सहयोग से आए आटे के बैग की हेराफेरी करने का आरोप लगा है.
ये पढ़ेंःईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक, हवा होती दिखी जयपुर की सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग
बता दें कि गुरुवार को नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों के लिये आये जूते को बदलवाने के लिए गाड़ी कोटा जाना था. इस गाड़ी में जूतों के बोरों के नीचे आटे के तकरीबन 100 बेग दबाकर ले जाने का मामले कि सूचना पर गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया. वहीं गाड़ी में आटे के बैग को देख पुलिस गाड़ी रामगंजमंडी थाने लेकर आई.