राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक ही खुले रहेंगे - Rajasthan news

कोटा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला कलेक्टर ने जन अनुशासन पखवाड़ा की कड़ाई से पालना करवाने के लिए अब दोपहर एक बजे तक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए समय निर्धारित किया है. वहीं कोटा में कोरोना से 1121 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. साथ ही 5 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

Shop of essential services in Kota, जन अनुशासन पखवाड़ा
कोटा में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए समय में बदलाव

By

Published : Apr 22, 2021, 10:18 AM IST

कोटा. जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित किया है. जिला कलेक्टर के जारी आदेशानुसार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए खाद्य पदार्थ और किराना का सामान, मंडिया, फल, सब्जियां, डेयरी, दूध, पशु चारा से संबंधित खुदरा और थोक दुकानें प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोली जा सकेंगी. जिससे 1 से 2 बजे तक दुकानदार अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर जा सके.

आदेश के अनुसार दूध आपूर्तिकर्ता सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक घर-घर दूध की आपूर्ति कर सकेंगे. इसी प्रकार शराब की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोली जा सकेंगी. उन्होंने बताया कि सब्जियां और फलों के ठेले, साइकिल, रिक्शा ऑटो, रिक्शा, मोबाइल वैन से सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विक्रय किया जा सकेगा. जिससे 2 बजे तक अपने घर जा सके.

यह भी पढ़ें.अच्छी पहल: कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए जोधपुर में स्थापित होगा ब्रीथ बैंक

आदेश के अनुसार ऐसे विभाग जिनके के कार्यालय अति आवश्यक सेवाएं मानकर खोले गए हैं, उनके जिला स्तरीय अधिकारी जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान वर्तमान में लगाए गए स्टाफ के पहचान कार्ड अपने स्तर से जारी करेंगे. संबंधित कार्मिक को निर्देशित भी करेंगे कि कार्ड को डिस्प्ले करते हुए रखें, जिससे पुलिस को पहचान में समस्या नहीं हो और अन्य व्यक्ति फालतू नहीं घूम सकें. इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी प्रावधान एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें.कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा लेकर 23 अप्रैल को सीएम कार्यालय को रिपोर्ट देंगे जिला प्रभारी सचिव

उन्होंने बताया कि फेस मास्क पहनना आवश्यक है. इस आवश्यकता को लागू करने के लिए सार्वजनिक कार्य स्थल पर चेहरे पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों और बिना मास्क मूवमेंट करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना मरीजों को बेड्स उपलब्ध कराने के लिए कमेटी गठित

एडीएम सीलिंग सत्यनारायण आमेटा को बनाया अध्यक्ष, घनश्याम मीणा और जेपी महावर को बनाया सदस्य, निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड्स की कमी और उपलब्धता निगरानी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details