कोटा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की तुलना कुत्ते से की है. यह चोर मचाए शोर जैसा है. जब उनकी सरकार ने कुछ गलत नहीं किया, तो डरने की जरूरत क्या है. बता दें कि गहलोत ने गुरुवार को कहा था कि ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहना पड़े कि इस देश में ईडी कुत्तों से ज्यादा घूम रही है.
शहजाद पूनावाला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं. यह चोर मचाए शोर जैसा है. जब उनकी सरकार ने कुछ गलत नहीं किया है, तो डरने की जरूरत क्या है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश के 70 लाख युवाओं को न्याय की आस बंधी है. पेपर लीक के मास्टरमाइंड रहे सुरेश ढाका की पैरवी खुद कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद कर रहे हैं. जबकि यहां उनका विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें:गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर किया पलटवार, वैभव गहलोत पर भी लगाए गंभीर आरोप
सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर तक पैदल यात्रा निकाली थी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश हुड़ला के भाई डमी कैंडिडेट के साथ पकड़े गए थे. राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा में स्वागत करने वाले गोपाल केसावत भी पेपर लीक मामले में शामिल रहे हैं. अशोक गहलोत संवैधानिक पद पर हैं. फिर भी ईडी का स्वागत करने की जगह वे हमला कर कुठाराघात कर रहे हैं.