राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, शौर्य दिवस और गीता जयंती कार्यक्रम को किया स्थगित

कोटा के रामगंजमण्डी में 8 दिसम्बर को होने वाले शौर्य दिवस और गीता जयंती की रैली और शोभा यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

कोटा की खबर, Gallantry day
शौर्य दिवस और गीता जयंती का कार्यक्रम स्थगित

By

Published : Dec 7, 2019, 10:15 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).उपखण्ड के रामगंजमण्डी सहित आस-पास के कस्बों में 8 दिसम्बर को होने वाले शौर्य दिवस और गीता जयंती की रैली और शोभा यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. वहीं, कार्यक्रम को लेकर शनिवार को थाना रामगंजमंडी पर उपखंड अधिकारियों की बैठक हुई.

बता दें कि इस बैठक में चिमन लाल मीणा, डीएसपी मंजीत सिंह, रामगंजमंडी थानाधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा, सुकेत थानाधिकारी मोहनसिंह और थानाधिकारी मोडक की ओर से थाना रामगंजमंडी थाने पर विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक के बाद रविवार को निकलने वाला शौर्य दिवस जुलूस स्थगित कर दिया गया है.

शौर्य दिवस और गीता जयंती का कार्यक्रम स्थगित

पढ़ें- आईजी ने आमजन से किया जनसंवाद, कहा- पुलिस से उठता जा रहा आमजन का भरोसा, आमजन का सहयोग बेहद जरूरी

वहीं, रामगंजमण्डी थाना सीआई धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि 8 दिसम्बर को विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिसमें कई पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, पदाधिकारियों की ओर से लिखित में कार्यक्रम स्थगित करने के लिये प्रशासन को पत्र दिया. वहीं, 8 दिसंबर को होने वाले शौर्य दिवस और गीता जयंती कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details