कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 199 सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए सभी 199 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए गए हैं. प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी कोटा के सिविल लाइंस स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला.
धारीवाल के साथ उनके पुत्र अमित धारीवाल, पुत्रवधू एकता धारीवाल, पौत्र गर्वित धारीवाल और पौत्री ने भी मतदान किया. मीडिया से बातचीत करते हुए धारीवाल ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने का यही तरीका होता है. मतदाता अपनी चॉइस के व्यक्ति को चुनकर विधानसभा या लोकसभा में बैठा दें, ताकि वह अच्छी नीतियां बना करके देश की लोगों का ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचा सके. कांग्रेस ने 1952 में व्यक्ति को अधिकार दिया है, इससे ही लोकतंत्र मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि हमनें बेहतरीन काम पिछले 5 सालों में किया है. धारीवाल ने कहा कि इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है.