कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अभियान प्रदेश में जोर-शोर से चल रहा है. इस क्रम में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं. प्रत्याशी भी क्षेत्र में भ्रमण कर व जनसभा आयोजित कर मतदाताओं से वोटों की गुहार लगा रहे हैं. प्रत्याशियों के परिजन भी उनके साथ प्रचार में जुटे हैं. इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोटा उत्तर के प्रत्याशी शांति धारिवाल की पुत्रवधू उन्हें बूढ़ा शेर कहती नजर आईं.
किसी को भी डरने की जरूरत नहीं : प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कांग्रेस की अंतिम लिस्ट में कोटा उत्तर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. उनकी पुत्रवधू एकता धारीवाल भी उनके प्रचार के लिए जुटी हैं. वह अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रचार कर रही हैं. इस बीच वो धारीवाल का प्रचार करने के लिए बुधवार शाम को रंग तालाब स्थित नई बस्ती में गई थीं, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. आधी रात को भी अगर कोई उन्हें फोन करेगा, तो वो मौके पर आप लोगों को बचाने के लिए पहुंच जाएंगी.