राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र मामला: 9 लाख रुपए लेकर फर्जी कागज तैयार करने वाला शाहरुख गिरफ्तार - कोटा न्यूज

कोटा पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्रों के मामले में दो युवकों को अलवर के बानसूर से गिरफ्तार किया था. जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाएं थे. मामले में पुलिस ने आगे और खुलासा करते हुए एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है, जो कि इस मामले में फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने में शामिल था.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
9 लाख रुपए लेकर फर्जी कागज तैयार करने वाला शाहरुख गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 10:51 PM IST

कोटा. शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्रों के मामले में दो युवकों को अलवर के बानसूर से गिरफ्तार किया गया था. जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाएं थे. इस मामले में पुलिस ने आगे और खुलासा करते हुए एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है, जो कि इस मामले में फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने में शामिल था. आरोपी ने दोनों युवकों से 9 लाख रुपए लिए थे. आरोपी शाहरुख ने ही संवेदक फर्म के जरिए उपस्थिति दिखाकर अनुभव प्रमाण पत्र के लिए कागजात तैयार किए थे.

नयापुरा थाना अधिकारी भवानी सिंह चौहान का कहना है कि सीएमएचओ ने 2 साल पहले अनुभव प्रमाण पत्र के मामले में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें संदीप और आशीष यादव को अलवर के बानसूर से गिरफ्तार किया था. मामले में कोटा शहर के विज्ञान नगर इलाके के रहने वाले शाहरुख उर्फ हनी को गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ पहले से एक मुकदमा दर्ज है.

9 लाख रुपए लेकर फर्जी कागज तैयार करने वाला शाहरुख गिरफ्तार

पढ़ें:रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

साथ ही शाहरुख रानी पद्मावती सेवा समिति में बतौर सुपरवाइजर था और इसी ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे दोनों आरोपियों से लिए हैं. साथ ही इसने फर्जी उपस्थिति दर्शाते हुए अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फर्जी कागजात तैयार किए थे. जिसके बाद इनका अनुभव प्रमाण पत्र सीएमएचओ ऑफिस से जारी हो गया. जिसके जरिए इन्हें प्रयोगशाला सहायक की नौकरी मिल गई थी.

हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद यह उलझ गए और दोनों आरोपियों के सर्टिफिकेट की जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर हुई, जिसमें यह फर्जी निकले हैं. पुलिस को शक है कि इसमें पूरी चैन अपराधियों की है. जिन्होंने इस फर्जी सर्टिफिकेट को बनाया है. पुलिस का कहना है कि शाहरुख को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया है. इसके बाद आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

धौलपुर में बाइक सवार दो हमला मामला

धौलपुर शहर के निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाईपास के पास कार सवार चार हमलावरों ने 7 जून 2021 को बाइक सवार दो युवकों पर लाठी-डंडे और सरियों से ताबड़तोड़ हमले किए थे. वारदात का वीडियो जिलेभर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details