सांगोद(कोटा).जिले के सांगोद में बुधवार को कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कनवास के चमन चौराहे पर चल रहे नाले निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया है. बता दें कि, नाले का निर्माण बीजीसीसी कंपनी की ओर से करवाया जा रहा है. ऐसे में तिराहे पर नाले का निर्माण अतिक्रमण की जगह छोड़ते हुए नाले को घुमावदार बना दिया दिया गया है.
जिसके बाद नाले में घुमाव होने से उस जगह पर दुर्घटना होने की पूरी संभावना नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक पहले भी उपखंड अधिकारी द्वारा नाला खुदाई के समय भी कंपनी और सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराया गया. लेकिन नॉर्म्स का हवाला देकर उन्होंने अतिक्रमण की 12 से 15 फीट भूमि को छोड़ते हुए घुमावदार नाला बना दिया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को उपखंड अधिकारी कनवास ने स्वयं विभाग और कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर, कंपनी के अधिकारियों को नाला निर्माण गलत होने, दुर्घटना स्थल बनने की संभावना और तिराहे पर कम हो रही सड़क की चौड़ाई के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही नवनिर्मित लगभग 100 फिट लंबाई तक के नाले को तोडकर पुनर्निर्माण करने को लेकर निर्देशित किया गया है. जिस पर संवेदक ने सहमति दी और अतिक्रमियों ने भी अपना अतिक्रमण हटाने की सहमति दी है.
पढ़ें:दो बेटियों ने रचा इतिहास...17 साल की नौकरी करने के बाद अब बनेंगी सब इंस्पेक्टर
साथ ही पड़ोसी मकान, दुकानदारों की ओर से विद्युत पोल व अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के दृष्टिगत व नाला निर्माण व सड़क निर्माण में बाधक बने विघुत पोलों को हटाकर अन्य उचित स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु भी विधुत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही विद्युत पोल शिफ्ट न होने से नाला निर्माण और सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने में कंपनी को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नाला निर्माण कार्य अधूरा होने से आमजन को भी जलभराव और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.