कोटा.सरकार बदलने का असर साफ दिखने लगा है. कोटा के नगर विकास न्यास के अधिकारी भी शासन के रुख से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं. भाजपा पार्टी ज्यों ही सत्ता में आई, अवैध मांस की दुकानों के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई शुरू हो गई. चुनाव नतीजों के एक दिन बाद ही जयपुर के हवामहल के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोलकर मार्केट भ्रमण किया था और अवैध मांस की दुकानें हटाने को लेकर चेतावनी दी थी. अब कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भी अवैध मांस की दुकानों के खिलाफ हैं. इस पर नगर विकास न्यास कार्रवाई करता भी नजर आ रहा है. बीते दो दिनों में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अवैध मांस की दुकानों को हटाया जा चुका है. इस कार्रवाई में कुछ अवैध नॉनवेज रेस्टोरेंट भी शामिल हैं.
अवैध रूप से कब्जे को हटाया :पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव का कहना है कि नगर विकास न्यास के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ही अभियान चलाया गया है. पहले खुले में मांस बेचने वालों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी दुकानदार नहीं माने. इनमें से कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जे भी किए हुए थे, जिन्हें हटाया गया है. पुलिस उपाधीक्षक भार्गव का यह भी कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगी. इसके लिए यूआईटी का पूरा जाप्ता मौके पर जाकर कार्रवाई करेगा.