सांगोद (कोटा).कनवास उपखंड कोर्ट में रामीबाई पत्नी तोलाराम रेगर निवासी धूलेट (कनवास) ने अपने बेटे के खिलाफ भरण पोषण नहीं करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए कनवास उपखंड अधिकारी ने आपसी समझाइश के चलते रामीबाई और तोलाराम को भरण पोषण दिलवाने की बात पर सहमति बनवाई.
जानकारी के मुताबिक लालचंद पुत्र तोलाराम निवासी धूलेट, सहायक सचिव के पद पर कार्यरत होने के बावजूद अपने माता-पिता रामीबाई और तोलाराम का भरण पोषण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा रहा था. मामले पर कनवास उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने सुनवाई करते हुए भरण पोषण अधिनियम- 2007 के अन्तर्गत मामला दर्जकर लालचंद रेगर को दूरभाष के जरिए न्यायालय मेंं बुलवाया. लालचंद के माता-पिता के प्रार्थना-पत्र से अवगत कराया तथा लालचंद को यह समझाया कि सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद भी अपने माता-पिता की सेवा और उनके भरण-पोषण नहीं किया जा रहा है, जो की उचित नहीं है. इस पर लालचंद ने उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा को विश्वास दिलाया कि भविष्य में अपने माता-पिता रामीबाई और तोलाराम के भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह 2000 रुपए देगा. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की शिकायत का मौका नहीं देगा.