कोटा.जिले के एमबीएस अस्पताल में इन दिनों मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. जिसमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 के बाद सभी सामान्य मरीजों को एमबीएस अस्पताल में आउटडोर वालों में दिखाना पड़ रहा है.
एमबीएस अस्पताल में हुआ सर्वर डाउन ऐसे में शुक्रवार को सर्वर डाउन होने से पर्ची काउंटर पर मरीजों और तीमारदारों की लंबी कतारें देखने को मिली. जहां कतारे इतनी लंबी थी कि अस्पताल परिसर के बाहर तक लगी हुई थी. कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि सर्वर डाउन होने से पर्ची बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जहां 1 मिनट में पर्ची बनती है, वह पर्ची 5 मिनट का समय ले रही है. जिससे मरीजों की तादाद बढ़ रही है.
पढ़ें:कोटा में कोरोना के 310 नए मामले, एक्टिव केस के मामले में प्रदेश में चौथे स्थान पर
उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जनरल सेवाएं बंद होने से वहां मरीज भी आ रहे हैं. जिससे यहां आने वाले मरीज दोगुना हो गए हैं. अस्पताल में दिखाने आए मरीजों का कहना है कि घंटों लाइन में खड़े रहने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गर्मी का असर भी बढ़ रहा है. जिससे खड़े रहने में भी चक्कर आने लग गए हैं.
बता दें कि पिछले दिनों कोटा जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बरसने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एसएसबी सेंटर को सामान्य सेवाओं से बंद कर कोरोना के मरीजों के लिए बना दिया गया है. ऐसे में एमबीएस अस्पताल में अन्य मरीजों को देखने की व्यवस्था की हुई है. लेकिन यहां पर भी सर्वर डाउन होने से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.