कोटा. जिले में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में ब्रेस्ट कैंसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार हुआ. पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से ये सेमिनार आयोजित किया गया.
आर्गनाइजेशन सेकेट्री डॉ.लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया, कि ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा कॉमन हो रहा है. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉक्टरों को भी अवेयर करने की जरूरत है. इसमें कई नई-नई टेक्नोलॉजी आ गई है. ब्रेस्ट कैंसर के निदान के लिए कौन-कौन सी नई चीजें आई हैं. इसी उद्देश्य को लेकर यह कांफ्रेंस आयोजित की गई. जिसमे 250 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है. जिसमें बांग्लादेश और नेपाल के डॉक्टर भी शामिल हैं.