राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर पर सेमिनार, बांग्लादेश और नेपाल के डॉक्टर भी हुए शामिल - Dr. Rajeev Saxena

कोटा मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में ब्रेस्ट कैंसर पर सेमिनार हुआ. जिसमें देश के अलावा बांग्लादेश और नेपाल के डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया.

kota medical college, आर्गनाइजेशन सेकेट्री डॉ.लक्ष्मी अग्रवाल
कोटा मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर पर सेमिनार

By

Published : Jan 11, 2020, 5:34 PM IST

कोटा. जिले में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में ब्रेस्ट कैंसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार हुआ. पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से ये सेमिनार आयोजित किया गया.

कोटा मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर पर सेमिनार

आर्गनाइजेशन सेकेट्री डॉ.लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया, कि ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा कॉमन हो रहा है. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉक्टरों को भी अवेयर करने की जरूरत है. इसमें कई नई-नई टेक्नोलॉजी आ गई है. ब्रेस्ट कैंसर के निदान के लिए कौन-कौन सी नई चीजें आई हैं. इसी उद्देश्य को लेकर यह कांफ्रेंस आयोजित की गई. जिसमे 250 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है. जिसमें बांग्लादेश और नेपाल के डॉक्टर भी शामिल हैं.

पढ़ें;कोटा: केशवरायपाटन में बंद पड़ी शुगर मिल को फिर से शुरू करने की मांग, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

वहीं डॉक्टर राजीव सक्सेना ने बताया, कि यह महिलाओं में प्रचलित कैंसर है. करीब 70 हजार महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो रही है.इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य यही, है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दें, ताकि उनका इलाज सही समय पर हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details