राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: नगर निगम ने कार्रवाई कर जब्त की 1525 किलो सिंगल यूज पॉलिथीन, दुकानें भी सीज

कोटा के रामपुरा इलाके के विक्रम चौक में दो गोदामों को सीज कर दिया गया. दरअसल, नगर निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रामपुरा इलाके के विक्रम चौक में दो अलग-अलग गोदामों में बड़ी मात्रा में सिंगल यूज पॉलिथीन रखी हुई है. जो आने वाले कुछ दिनों में बाजार में सप्लाई होनी है.

कोटा की खबर, सिंगल यूज पॉलिथीन, Single use polythene

By

Published : Oct 2, 2019, 9:02 PM IST

कोटा.सिंगल यूज पॉलिथीन पूरी तरह से बैन होने के बाद बुधवार को कोटा में नगर निगम की टीम ने गांधी जयंती पर बापू के स्वछता मिशन को आगे बढ़ाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं, नगर निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रामपुरा इलाके के विक्रम चौक में दो अलग-अलग गोदामों में बड़ी मात्रा में सिंगल यूज पॉलिथीन रखी हुई है, जो आने वाले कुछ दिनों में बाजार में सप्लाई होनी है.

इसके बाद नगर निगम के उपायुक्त कीर्ति राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने दोनों गोदामों पर छापे मार कार्रवाई करते हुए 1525 किलो से ज्यादा सिंगल यूज पॉलिथीन जब्त की है. वहीं, कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर मौके से रवाना हो गए. ऐसे में नगर निगम ने दुकानें भी सीट जिनमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक रखा होना सामने आया है. सिंगल यूज़ पॉलिथीन बैन के बाद कोटा में यह पहला मामला है. जब इतनी बड़ी मात्रा में पॉलीथीन जब्त की गई है. यदि यह पॉलिथीन जब्त नहीं होती तो कुछ दिनों बाद बाजारों में सप्लाई होती.

1525 किलो सिंगल यूज पॉलिथीन जब्त

पढ़ें- डूडी का सीएम गहलोत पर सीधा हमला, कहा- धृतराष्ट्र की तरह पुत्र मोह में 'अंधे' हो चुके हैं

फिलहाल नगर निगम की टीम ने गोदाम मालिक पीयूष जैन के खिलाफ कार्रवाई की है और दोबारा से सिंगल यूज पॉलिथीन सप्लाई नहीं करने की सख्त चेतावनी दी है. निगम उपायुक्त कीर्ति राठौड़ का कहना है कि उन्होंने एक दुकान और गोदाम से 1500 और दूसरी से 25 किलो पॉलिथीन जब्त की है. जो दुकानदार दुकानों को बंद कर चले गए हैं. उनको हमने सीज कर दिया है. जिन पर खुलवा कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details