रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सुकेत थाना पुलिस ग्रामीणों को घरों से नहीं निकलने को लेकर लगातार समझाइश कर रही है. रामगंजमंडी और सुकेत पुलिस ने 'मैं समाज का दुश्मन' अभियान चलाया है.
धारा 144 और लॉक डाउन बेअसर इस अभियान के तहत घर से बाहर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को एक स्टीकर लगाया जा रहा है. स्टीकर पर लिखा है- मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर में नहीं रहूंगा और मैं मास्क नहीं पहनुंगा. साथ ही बाहर घूम रहे लोगं का फोटी भी वायरल किया जा रहा है.
पढ़ें-COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख देंगे गहलोत के सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन
बता दें कि राजस्थान में कोराना वायरस और लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं, सुकेत कस्बे में लॉक डाउन और धारा 144 बेअसर दिख रहा है. लोगों की भीड़ को पुलिस की ओर से सख्ती दिखाते हुए अपने घरों पर भेजने का प्रयास किया जा रहा है. सुकेत सरपंच भी ग्रामीणों से अपील करते नजर आए.
वहीं, सुकेत सीएचसी डॉक्टर ने भी ग्रामीणों से अपील की, कि जिस किसी को सर्दी जुकाम हो वह सीएचसी में आकर डॉक्टर को दिखाए. साथ ही ऐसे लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें. अपने हाथों को साबुन से धोएं.