कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में ग्रामीणों ने पिछले दिनों एमटी-4 बाघिन को शावकों के साथ देखने की सूचना वन विभाग को दी थी. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना की पुष्टि करने के लिए वन विभाग अभी तक लगातार जंगलों में खाक छान रहा है. पिछले 20 दिनों से मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की गागरोन और दरा रेंज के वन क्षेत्र में विभाग ने सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि बाघिन की तलाश के लिए मुकुंदरा प्रशासन ने गागरोन रेंज में 45 और दरा रेंज में 40 कैमरा ट्रैप लगा रखे हैं. साथ ही बाघिन की मॉनिटरिंग के लिए वन कर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान और गांव के वॉलेंटियर भी रखे हुए हैं. साथ ही जंगल में शावकों को ग्रामीणों ने बताए इलाके में खोजा जा रहा है. हालांकि, बीते 20 दिनों से वन विभाग को जंगल में शावकों की जानकारी नहीं मिली है.
ये पढें: स्पेशल स्टोरी: रणथंभौर में टाइगर्स के बीच होने वाली लड़ाई को थामने के लिए मुकुंदरा तैयार