कोटा. पिकनिक मनाने गेपरनाथ महादेव गए 5 युवक रविवार को अचानक पानी का तेज बहाव के कारण मंदिर के पास चट्टान पर फंस गए. इनको बाहर निकलने के लिए देर रात तक SDRF की टीम ने मशक्कत कर सुरक्षित बाहर निकाला.
कोटा में रविवार को बजरंग नगर निवासी पांच युवक रावतभाटा रोड स्थित गेपरनाथ महादेव पिकनिक मनाने गए. वहां नीचे की ओर कराइयों में युवक उतर गए. अचानक पानी में तेज बहाव आने से वे एक चट्टान पर बैठ गए और चारों ओर पानी से घिरा देख वह घबरा गए. इस पर सूचना पर SDRF और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने युवकों को निकालने का प्रयास शुरू किया लेकिन अंधेरा और बारिश होने से रेस्कयू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें.कोटा: मोबाइल में धमाका, बैटरी फटने से झुलसी युवती
बजरंग नगर के नरेंद्र नंदवाना ने बताया कि उनका 20 साल का पुत्र हर्ष दोपहर में अपने दोस्त मयंक, अशफाक, रियाज और हिमांशु शर्मा के साथ गेपरनाथ गया था. अचानक वहां पर काफी पानी आ गया, जिससे वह वहां फंस गए. उन्होंने शाम को परिजनों को सूचना दी लेकिन वहां नेटवर्क कम होने से कंफर्म करने में काफी दिक्कतें आई. जानकारी मिलते ही नगर निगम और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उनको सुरक्षित निकाला.