इटावा (कोटा). एसडीएम रामावतार बरनाला ने इटावा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम को देख अस्पताल के कर्मचारियों में एकबारगी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करते नजर आए.
वहीं एसडीएम बरनाला ने अस्पताल के आउटडोर वार्ड, इनडोर वार्ड, प्रसूति गृह, लैब, जननी वार्ड का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्यवाहक इंचार्च जयकिशन मीणा को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर केवल 2 चिकित्सकों के मिलने पर भी एसडीएम ने नाराजगी जताई. इस मौके पर पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा भी साथ रहे.