कनवास (कोटा).जिले के राजस्थान हाईकोर्ट में पीएलपीसी के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में एसडीएम राजेश डागा की ओर से ग्राम सावनभादो में अतिक्रमियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें मौके पहुंचे चार जेसीबी मशीनों और चार टैक्ट्रर की मदद से 175 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है.
वहीं, कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार सहित 100 पुलिस के जवान मौजूद रहे. पीएलपीसी के अंतर्गत दर्ज प्ररकण में ग्राम सावनभादो के खसरा नबंर 1897, 1898, 1899, 2014, 2011, 2012 की कुल 79 बीघा भूमि दर्ज थी साथ ही अन्य 96 बीघा चारागाह भूमि पर ग्रामीणों की ओर से कब्जा किया गया था.
बता दें कि ये प्रकरण राजस्थान उच्च न्यायालय में पीएलपीसी के अंतर्गत दर्ज होकर ग्राम पंचायत सावनभादो ने जिला कलेक्टर कोटा को चार सितंबर को पेश किया गया था. जिला कलेक्टर कोटा की ओर से प्रकरण में कार्रवाई करने हेतु तहसीलदार कनवास को सीमाज्ञान हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके बाद सीमाज्ञान रिपोर्ट के आधार पर कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कार्रवाई करते हुए सावनभादौ में 175 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया.