राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: कनवास में SDM ने 78 बीघा चरागाह भूमि से हटवाया अतिक्रमण

जिले के कनवास में एसडीएम राजेश डागा ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से ग्राम कोलानी में 78 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया है. बता दें कि अब तक कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कनवास उपखण्ड में अब तक 1938 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण हटायावा है.

Kota News, कनवास एसडीएम,  encroachment removed
कोटा में चरागाह भूमि से हटा अतिक्रमण

By

Published : Jan 13, 2021, 9:20 AM IST

कनवास (कोटा). जिले के कनवास उपखंड में एसडीएम राजेश डागा ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से ग्राम कोलानी में 78 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया है. बता दें कि कनवास उपखंड क्षेत्र में चारागाह अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान, श्मसान भूमि अतिक्रमण हटाओं अभियान, स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान और रास्ता विवाद समझाइश से निस्तारण अभियान चलाए जा रहे हैं.

पढ़ें:अलवर में मनरेगा योजना के तहत कई साल बाद तालाबों की हुई सफाई

एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि ग्राम कोलानी में चारे की समस्या से संबंधित शिकायत पहले मिल चूकी है, जिसके बाद राजस्व टीम से सीमाज्ञान करवाकर ग्राम कॉलानी में 78 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है. आस-पास के ग्रामीणों ने इस चारागाह भूमि पर बाडे़ बनाकर कई साल से अतिक्रमण कर रखा था, जिसको मौके पर हटाया गया. एसडीएम राजेश डागा के साथ नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, पटवारी विकास सरपंच बीना नागर और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

कोटा में चरागाह भूमि से हटा अतिक्रमण

पढ़ें:नामांकन पत्र भरने के लिए इन बतों का रखें ध्यान, नहीं तो सकता है खारिज...

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कहा कि बार-बार सीमांकन की आवश्यकता ना हो, इसके लिए पहले से ही सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण मुक्त चारागाह भूमि पर पत्थरों की कोट करके पीलर्स नबंर लिखे जाने के साथ-साथ ग्राम पंचायत चारागाह बोर्ड लगाए जाए और मनरेगा के तहत ट्रेन्च खुदाई का कार्य किया जाए. अब तक कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कनवास उपखण्ड में अब तक 1938 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण हटायावा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details