सांगोद (कोटा).जिले केकनवास उपखंड में चारागाह अतिक्रमण मुक्त ग्राम अभियान, श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाओ अभियान, स्कूल खेल मैदान अतिक्रमण मुक्त अभियान और समझाइश से रास्ता विवाद निस्तारण अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत बुधवार को एसडीएम राजेश डागा के नेतृत्व में कलमंडी गांव में 75 बीघा चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान मौके पर हो रही बारिश को अनदेखा करते हुए सिर्फ 2 कांस्टबेल की मौजूदगी में पहले से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
पढ़ें:Special: खाकी के प्यार-दुलार से लौटी विक्षिप्त की याददाश्त, 10 साल पहले बिछड़े परिवार से मिलाया
बता दें कि पड़ोसी खातेदारों द्वारा इस भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी. खातेदारों द्वारा वहां सोयाबीन की फसल बोई गई थी, जिस पर कनवास एसडीएम राजेश डागा के आदेश पर बुल्डोजर से उक्त फसल को नष्ट कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया. साथ ही फिर से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई. अभियान के तहत कनवास एसडीएम राजेश डागा द्वारा अब तक उपखंड क्षेत्र कनवास में 540 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है.