कनवास (कोटा).जिले के कनवास एसडीएम ने देवली मांझी इलाके में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर सामूहिक भोजन का कार्यक्रम आयोजित करने वाले तीन लोगों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही 30 हजार का जुर्माना लगाकर दण्डित किया गया है. कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम देवली मांझी में सगसजी महाराजा के स्थान पर गोठ का कार्यक्रम होने की शिकायत मिली थी.
एसडीएम ने तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोचन, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी धीरज सिंह और पटवारी वीरभान से पूरी जानकारी ली. इस दौरान सूचना मिलने पर देवली मांझी थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर अलग-अलग गोठ का आयोजन करने के आरोप में दस -दस हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दण्डित किया गया.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर में दलित परिवार पर दबंगों का कहर, घर में घुसकर की मारपीट