राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में कबाड़ी की मौत, पोस्टमार्टम में निकली गोली...हत्या का मुकदमा दर्ज - Scrap Collector Shot dead

कोटा के साजिदेहड़ा में कबाड़ी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली, जिसे शुरुआत में हृदय गति रुकने से मौत (Scrap Collector Shot dead) माना गया. हालांकि पोस्टमार्टम में शव से गोली मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Scrap Collector Found dead in Kota
कबाड़ी की संदिग्ध मौत

By

Published : Jun 23, 2023, 3:47 PM IST

कोटा.शहर के किशोरपुरा थाना इलाके के साजिदेहड़ा में गुरुवार को कबाड़ी का संदिग्ध अवस्था में शवमिला था. पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम करवाया तो उसे गोली लगने की बात सामने आई, जिसके बाद मृतक के भाई ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा : पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि शुरुआत में इसे संदिग्ध मौत ही माना गया था, जिसमें हृदय गति रुक जाने के चलते मौत की बात सामने आई थी, हालांकि पोस्टमार्टम में फिरोज बैंडा के शव से छोटी गोली निकली है. मृतक के भाई साबिर हुसैन की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें. Rajasthan : कोटा में नीट की तैयारी कर रहे बंगाल के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत

पहले मानी थी हृदय गति रुकने से मौतःजानकारी के अनुसार 44 वर्षीय फिरोज बैंडा झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति था. वो पहले शराब बेचने का काम भी करता था. डीएसपी राठौड़ का कहना है कि फिरोज अपने कबाड़े की दुकान में ही रहता था. गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक उसके नहीं जागने पर लोगों ने परिजनों को सूचना दी. जब सभी कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे तो वहां उसका शव पड़ा मिला. फिरोज के शरीर पर छोटा सा घाव था, जिससे हल्का खून निकल रहा था. पीएम के दौरान उसी घाव से छोटी बुलट मिली है. पुलिस इस संबंध में आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details