कोटा. राजस्थान के कोटा जिले के कैथूनीपोल थाने के पीछे कई दिनों से सट्टा खेले जाने की शिकायत कोटा शहर पुलिस को मिल रही थी. जिस पर शुक्रवार को देर रात प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. अमृता दुहन कार्रवाई करने पहुंची. जहां पर कई लोग सट्टा खेलते हुए 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जिनके कब्जे से एक लाख 40 हजार रुपए भी बरामद किए. कार्रवाई के दौरान एक लाइसेंस पर दो शराब की दुकानें की जानकारी भी डॉ. अमृता दुहन को मिली. उन्होंने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई की. जहां पर बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा पुलिस को मिला. इसके बाद पुलिस ने आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी.