राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद SDM ने ली सरपंचों की बैठक, कोरोना टीकाकरण के बारे में दी जानकारी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सांगोद एसडीएम अंजना सहरावत ने क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों के सरपंचों की बैठक ली और उन्हें टीकाकरण की जानकारी देकर पंचायतों में बैठक आयोजित कर अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक करने पर जोर दिया. एसडीएम सहरावत ने बताया कि कोविड-19 की प्रथम डोज 31 मार्च तक लगना संभावित है.

Sangod municipality, Corona vaccination in Sangod
सांगोद SDM ने ली सरपंचों की बैठक

By

Published : Mar 17, 2021, 2:28 PM IST

सांगोद (कोटा).इन दिनों चल रहे साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 60 वर्ष तक की आयु के लोगों के कोविड-19 टीकाकरण में अधिकाधिक लोगों के टीकाकरण को लेकर अब जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के कार्मिकों का भी सहयोग लिया जाएगा. जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक चिन्हित लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक करने का काम करेंगे.

सांगोद SDM ने ली सरपंचों की बैठक

इसको लेकर एसडीएम अंजना सहरावत ने क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों के सरपंचों की बैठक ली और उन्हें टीकाकरण की जानकारी देकर पंचायतों में बैठक आयोजित कर अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक करने पर जोर दिया. एसडीएम सहरावत ने बताया कि कोविड-19 की प्रथम डोज 31 मार्च तक लगना संभावित है. ऐसे में अधिकाधिक लोग टीकाकरण करवा सकें, इसको लेकर जागरूकता के लिए कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन में प्रदेश में तीसरे नंबर पर चित्तौड़गढ़, 88% हेल्थ वर्कर और 92% फ्रंटलाइन वर्कर का हुआ टीकाकरण

इसके लिए सभी राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों को अपने अधीनस्थ शिक्षकों को फील्ड में जाकर तथा विद्यार्थियों के सहयोग से रैली व अन्य माध्यमों से टीकाकरण को लेकर जागरूक करने के निर्देश जारी किए गए हैं. ग्राम विकास अधिकारियों, राशन डीलर, बीएलओं व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को भी टीकाकरण के योग्य व्यक्तियों को टीका लगवाने को लेकर प्रेरित तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक मुनादी करवाकर आमजन को जागरूक करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप

सांगोद नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार रेगर के कथित रवैये को लेकर सत्ता पक्ष के पार्षद ही अब अधिकारी के खिलाफ मुखर होने लगे हैं. पालिका के स्वच्छता समिति अध्यक्ष ओम सोनी ने एसडीएम को सौंपे पत्र में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कार्यालय में अधिकांश समय नदारद रहने के साथ ही अध्यक्ष सोनी ने अधिशासी अधिकारी पर समिति से जुड़े कार्यो में भी अनियमितता का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्रवाई की मांग रखी.

अध्यक्ष सोनी का आरोप है कि तीन माह में कई बार अधिशासी अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी समिति की बैठक नहीं बुलाई जा रही. उन्होंने आरोप लगाया कि समिति से जुड़े कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिससे अधिकारी बैठक नहीं बुला रहे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका के वाहनों में डीजल-पेट्रोल भरवाने में भी बड़ा घालमेल हो रहा है. वाहन चालकों ने उन्हें बताया कि तीन बार पेट्रोल-डीजल भरवाने पर सात बार पेट्रोल-डीजल भरवाने के कागजों पर हस्ताक्षर करवाते थे.

पढ़ें-डूंगरपुर: बिजली निगम व विजिलेंस की छापेमार कार्रवाई, बिजली चोरी के 2 मामले पकड़े, 1.76 लाख के बकाया बिल पर 8 कनेक्शन काटे

समिति अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया कि वाहन चालकों की शिकायत को लेकर जब अधिशासी अधिकारी से बात की तो उन्होंने वाहन चालकों को अपने कक्ष में बुलाकर डराया-धमकाया और नौकरी से हटाने की धमकी दी. माह में दस-बारह दिन ही कार्यालय आते हैं और विरोध करते हैं तो धारा-तीन में फंसाने की धमकियां देते हैं.

समिति अध्यक्ष सोनी का आरोप है कि टेंडर में भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देकर अपने स्तर पर ही अपने चहेतों को टेंडर दिए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर कई बार अधिशासी अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details