सांगोद (कोटा).क्षेत्र के युवा नरेंद्र राठौड़ ने इंटरनेशनल बुक ऑफ अवार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है, जहां नरेंद्र राठौड़ ने 11 घंटे 45 मिनट में 72 किलोमीटर की दूरी तय की है.
नरेंद्र राठौड़ ने इंटरनेशनल बुक ऑफ अवार्ड में दर्ज करवाया नाम जानकारी के अनुसार 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडियन फ्लैग रनर्स संस्था की ओर से 72 वर्ग किलोमीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई थी. जिसमें नरेंद्र राठौड़ ने भी भाग लिया था. ऐसे में नरेंद्र ने निर्धारित समय पर दौड़ पूरी की ओर इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाकर सांगोद का गौरव बढ़ाया.
नरेंद्र ने एलाइट रनर क्लब की ओर से देशभर में आयोजित हुई इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था. धावक नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि इंडियन फ्लैग रनर्स भंटिडा की ओर से आयोजित तिरंगा मेराथन प्रतियोगिता ऑनलाइन तरीके से पूरे भारत में आयोजित की गई थी. प्रतिस्पर्धा में भारत से कुल 63 धावकों ने भाग लिया था. वहीं राजस्थान में रनर्स क्लब से जुड़े पांच धावक मनोज नागर, जय दुबे, नवल प्रजापति, अनिल नागर और सांगोद के नरेंद्र राठौड़ ने भाग लिया था.
पढ़ें-कैसे सुधरेगा Vaccination का ग्राफ? कोई कह रहा- पैटरनिटी लीव पर हूं...तो कोई कह रहा- आज ठंड है, कल लगवाऊंगा
प्रतिष्पर्धा में हाथ में तिरंगा थामे 72 किलोमीटर की दौड़ लगानी थी. जिसे नरेंद्र समेत अन्य सभी प्रतिभागियों ने निर्धारित समय पर पूरा किया. प्रतियोगिता में शामिल होकर इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने पर नरेंद्र का यहां कई युवाओं ने स्वागत किया. सांगोद निवासी 43 वर्षीय नरेंद्र राठौड़ ने 11 घंटे 45 मिनट में 72 किलोमीटर दौड़ कर यह कीर्तिमान बनाया है.