राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पारिवारिक वर्चस्वः पति विधायक तो पत्नी दूसरी बार चुनी गई सरपंच

कोटा के सांगोद उपखंड की कुंदनपुर ग्राम पंचायत में हुए पंचायतीराज चुनाव में सांगोद विधायक भरत सिंह की पत्नी मीना कंवर दूसरी बार सरपंच चुनी गई.

kota news, rajasthan news, panchayti election
विधायक की पत्नी बनी दूसरी बार सरपंच

By

Published : Jan 23, 2020, 1:39 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले की कुंदनपुर ग्राम पंचायत में सांगोद विधायक की पत्नी मीना कंवर दूसरी बार सरपंच बनी हैं. इससे पहले वो कुंदनपुर ग्राम पंचायत से निर्विरोध सरपंच बनी थीं. जैसे ही जीत की सूचना मीना कंवर के समर्थकों तक पहुंचीय, समर्थक बुधवार देर रात तक जीत का जश्न मनाते नजर आए.

विधायक की पत्नी बनी दूसरी बार सरपंच

मीना कंवर ने देर रात कुंदनपुर में पहुंच कर सरपंच पद की शपथ ली और प्रमाण पत्र प्राप्त किया. बता दें, कि सांगोद पंचायत में कुल 1 लाख 28 हजार 101 मतदाता थे. जिनमें से 83.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ेंःकोटाः सुल्तानपुर पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह

पंचायत समिति में जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट...

  • 1. सावनभादौं में सोनू शर्मा
  • 2. खजूरना में रामदयाल गुर्जर
  • 3. बालूहेड़ा में महावीर बैरवा
  • 4. खजूरी में मोतीलाल मीणा
  • 5. कनवास में रीना कुमारी खटीक
  • 6. लोढाहेड़ा में बृजमोहन मेहता
  • 7. कुंदनपुर से मीना देवी
  • 8. धूलेट में गिरिजा बाई
  • 9. मोरूकलां में गणेशी बाई
  • 10. हिंगोनिया में बीना नागर
  • 11. दांता में गोविंद रेबारी
  • 12. विनोदखुर्द में नीतू गोचर
  • 13. जालिमपुरा में चन्द्रकलां रेबारी
  • 14. बास्याहेड़ी में रामकल्याण बंजारा
  • 15. झालरी में योगेन्द नागर
  • 16. कुराडिय़ाखुर्द में कपिल नागर
  • 17. दीगोद में प्रियंका मीणा
  • 18. बोरीना में सुरेश कुमार मेहता
  • 19. श्यामपुरा में दीपक पारेता
  • 20. आंवा में चाहना बाई
  • 21. हींगी में लक्ष्मीनारायण नागर
  • 22. अमृतकुआं में सुशीला कंवर
  • 23. देवली में शंकुतला बाई
  • 24. मंडाप में रामप्रसाद गुर्जर
  • 25. कुराड़ में नरेश कुमारी
  • 26. बपावर कलां में रवि गुप्ता
  • 27. दिल्लीपुरा में रामावतार मीणा
  • 28. ढोटी में मनभर बाई
  • 29. मोईकलां में प्रदीप मेरोठा
  • 30. कमोलर में मेघा गौत्तम
  • 31. मंडिता में ललित किशोर
  • 32. किशनपुरा में रामनाथ बैरवा
  • 33. खड़िया में रघुराज सिंह
  • 34. लटूरी में मनीष धाकड़
  • 35. मामोर में धन्नी बाई
  • 36. लबानीया में अरुणा मीणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details