कोटा.सांगोद विधायक भरत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के भूमि के बदले भूमि चयन के मामले में आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया खुद अपनी जमीन का चयन करती है. उसी तरह से वन विभाग को भी खुद ही अपनी जमीन चयन करने का अधिकार मिलना चाहिए. वर्तमान में जिला प्रशासन की तरफ से ही जमीन का चयन किया जाता है, इससे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट घाटे में रहता है.
विधायक भरत सिंह ने इसके लिए प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग श्रेया गुहा को पत्र लिखा है. उन्होंने जिक्र किया है कि कोटा एयरपोर्ट (Kota Airport) के लिए 1250 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. इनमें से 466.52 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की है. ऐसे में जिला कलेक्टर कोटा न्यास के 2 गांवों के 466 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को जमीन के बदले जमीन देंगे.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर जारी रहेगी रोक, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश