कोटा. सांगोद के विधायक भरत सिंह लंबे समय से खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर निशाना साधते आए हैं. उन्हें पूरे प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के लिए जिम्मेदार बताते हैं. साथ ही उन्होंने भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर भी खनन मंत्री पर निशाना साधा है. अपनी पार्टी को निशाने पर लेते हुए भरत सिंह ने कहा कि विधानसभा में वह गृह विभाग की चर्चा में अवैध खनन का मुद्दा उठाना चाहते थे. साथ ही कर कटौती के प्रस्ताव भी लगाए थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें बोलने नहीं दिया.
भरत सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि कैग की रिपोर्ट पर ध्यान दिया जाए. प्रदेश में अवैध खनन नई बात नहीं है. पूरा प्रदेश जानता है कि खनन विभाग में भ्रष्टाचार की गंगा कहां से बह रही है. प्रदेश के खनिज मंत्री ही इसकी गंगोत्री हैं. इस भ्रष्ट मंत्री को कृपया पद से मुक्त करें. मंत्री ने आपके जीरो भ्रष्टाचार के नारे को खोखला साबित कर दिया है. अवैध खनन नहीं, खुलेआम लूट हो रही है.