कोटा.सांगोद विधायक भरत सिंह सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट की पदयात्रा का समर्थन कर चुके हैं. अब एक पत्र के माध्यम से भरत सिंह ने सीधे मुख्यमंत्री पर भ्रष्ट मंत्रियों के संरक्षण का आरोप लगा दिया है.
मसला बारां जिले में मिट्टी दोहन करते समय एक युवक की मौत से जुड़ा हुआ है. इस मुद्दे पर भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख दिया. जिसमें उन्होंने खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को एक बार फिर भ्रष्ट बता दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला करते हुए लिखा है कि वह भ्रष्ट मंत्रियों का संरक्षण करते हैं. इस पत्र में आरोप लगा है कि बारां जिले में अवैध खनन की खुली छूट है. इसीके चलते हादसों में लोगों की मौत हो रही है. बीते साल भी इस तरह से चार से पांच मौतें हुई थीं. खान की झोपड़िया गांव में भी बारां जिले के लोग मर जाते हैं. यह सिलसिला पिछले 4 से 5 सालों से लगातार जारी है, लेकिन सरकार के खनिज मंत्री बारां में है और भ्रष्ट मंत्री का संरक्षण भी अवैध खनन करने वालों को प्राप्त है.