राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगोद पहुंची 7 फीट ऊंची 300 किलो वजनी शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा, 2 मार्च को होगा अनावरण

कोटा के सांगोद में 2 मार्च को शहीद हेमराज मीणा की करीब 7 फीट ऊंची और तीन सौ किलो वजनी प्रतिमा का अनावरण होगा. ये प्रतिमा बुधवार को सांगोद पहुंच चुकी है. इस अनावरण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Shaheed Hemraj Meena
सांगोद पहुंची 7 फीट ऊंची 300 किलो वजनी शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा

By

Published : Feb 24, 2021, 6:45 PM IST

सांगोद (कोटा).शहीद हेमराज मीणा की करीब 7 फीट ऊंची और तीन सौ किलो वजनी प्रतिमा बुधवार को सांगोद पहुंची. सांगोद से प्रतिमा को शहीद हेमराज मीणा के गांव विनोद कलां में बन रहे शहीद स्मारक पर ले जाया गया. 2 मार्च को प्रतिमा का अनावरण होना है.

सांगोद पहुंची 7 फीट ऊंची 300 किलो वजनी शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा

जानकारी के अनुसार अनावरण कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दो दिन पहले अपने नई दिल्ली स्थित आवास से शहीद हेमराज मीणा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कोटा के लिए रवाना किया था जो कोटा से रवाना होकर बुधवार दोपहर को सांगोद पहुंची जो सांगोद उजाड़ नदी की पुलिया से होती हुई गांधी चौराहे, गायत्री चौराहे, अदालत चौराहे से विनोदकलां में बन रहे शहीद स्मारक पहुंची.

वहीं, जगह-जगह लोगों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि साल 2019 में 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में विनोदकलां खुद निवासी हेमराज मीणा भी शहीद हुए थे. उनकी पार्थिव देह जब कोटा पहुंची तो कोटा-बूंदी के सांसद के रूप में ओम बिरला ने उन्हें कंधा दिया और विनोकलां गांव पहुंच पूरे परिवार को ढांढस बंधाया था. तब बिरला ने शहीद की पत्नी को अपनी बहन बताते हुए कहा था कि सुख-दुख की हर घड़ी में वे परिवार का साथ देंगे.

तीन माह में तैयार हुई 7 फीट ऊंची प्रतिमा

बता दें कि शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा हरियाणा के मानेसर (गुरूग्राम) में तैयार हुई. मूर्तिकार नरेश कुमावत की ओर से करीब तीन माह के परिश्रम से तैयार ये प्रतिमा करीब 7 फीट ऊंची और 300 किलो वजनी है. प्रतिमा कॉपर की प्लेटिंग से तैयार की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details