राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद हनुमान बेनीवाल पर भड़के पायलट समर्थक, लिखा स्वयंभू बने नेता अपने बच्चों को लेकर पहुंचे थे पायलट के घर फोटो खिंचवाने - कुंदन यादव ने आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल पर कसा तंज

आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट पर हमला बोला था. इस पर पायलट और हनुमान बेनीवाल के समर्थक अब सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

Kundan yadav tweet against Hanuman Beniwal
कुंदन यादव के य्वीट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 11:05 AM IST

कोटा.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चीफ हनुमान बेनीवाल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट पर हमला बोला था. इस मामले में पायलट और हनुमान बेनीवाल के समर्थक आमने सामने हो गए. सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर हमले करने का क्रम जारी है. इसी बीच कोटा के कांग्रेस नेता कुंदन यादव ने हनुमान बेनीवाल पर ही निशाना साधा है. साथ ही पुराना फोटो ट्वीट किया है. जिसमें हनुमान बेनीवाल अपने बच्चों के जन्मदिन पर सचिन पायलट के घर पर पहुंचते हैं और वहां फोटो खिंचवाते हैं. अब स्वयंभू बनने के बाद उनके खिलाफ भद्दी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. बीते सालों की अपनी स्थिति को भूल गए हैं.

बता दें कि बीते दिनों हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के फैसले के खिलाफ में सभा आयोजित थी. जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कहा कि अब उनकी पार्टी में कोई इज्जत नहीं है. उनके कहने पर एक कांस्टेबल तक का तबादला नहीं हो सकता है. वह पानी का एक टैंकर भी किसी की मदद के रूप में नहीं डलवा सकते हैं. पायलट की गाड़ी अब पूरी तरीके से पंचर हो चुकी है.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023 : गठबंधन पर रार ! डोटासरा तैयार, लेकिन हरीश-पायलट वाली स्ट्रेटजी कमेटी का साफ इनकार

स्वयंभू बनने के बाद भूल गए हैं बेनीवाल :इस मामले में ट्वीट में कुंदन यादव ने लिखा है कि "अपने आप को बड़ा नेता दिखाने के लिए वह यह भूल जाते हैं कि उस स्वयंभू बड़े नेता के बच्चों ने अपने बर्थडे पर गिफ्ट में भी पायलट साहब के साथ फोटो मांगा था. यही स्वयंभू बड़े नेता अपने बच्चों को लेकर पायलट साहब के घर आए थे. फोटो खिंचवाने. यह कहना तो नहीं चाहता था पर जितनी भद्दी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, तब मुझे याद दिलाना जरूरी लगा कि सचिन पायलट के बच्चों से लेकर बुजुर्ग और युवा सभी दीवाने हैं. पानी का टैंकर और कांस्टेबल का तबादला कराना होगा तो पार्षद से कह देंगे, वही कर देगा. इसलिए पार्षद टाइप की बात स्वयंभू अपने आप को बड़ा बताने वाले नेता नहीं करें, तो ही ठीक है."

पढ़ें हनुमान बेनीवाल का तंज, बोले- भाजपा में 12 दूल्हे, एक लुटेरी दुल्हन, तोरण कौन मारेगा, सचिन पायलट पर कही ये बात

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details