कोटा.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चीफ हनुमान बेनीवाल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट पर हमला बोला था. इस मामले में पायलट और हनुमान बेनीवाल के समर्थक आमने सामने हो गए. सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर हमले करने का क्रम जारी है. इसी बीच कोटा के कांग्रेस नेता कुंदन यादव ने हनुमान बेनीवाल पर ही निशाना साधा है. साथ ही पुराना फोटो ट्वीट किया है. जिसमें हनुमान बेनीवाल अपने बच्चों के जन्मदिन पर सचिन पायलट के घर पर पहुंचते हैं और वहां फोटो खिंचवाते हैं. अब स्वयंभू बनने के बाद उनके खिलाफ भद्दी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. बीते सालों की अपनी स्थिति को भूल गए हैं.
बता दें कि बीते दिनों हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के फैसले के खिलाफ में सभा आयोजित थी. जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कहा कि अब उनकी पार्टी में कोई इज्जत नहीं है. उनके कहने पर एक कांस्टेबल तक का तबादला नहीं हो सकता है. वह पानी का एक टैंकर भी किसी की मदद के रूप में नहीं डलवा सकते हैं. पायलट की गाड़ी अब पूरी तरीके से पंचर हो चुकी है.