कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का शुक्रवार को दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. यूनिवर्सिटी में यह पहला मौका होगा, जब इस दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन होगा. वहीं, कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए दीक्षांत समारोह का आयोजन राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किया जाएगा.
ताकि समारोह भी आयोजित हो जाए जो स्टूडेंट हैं, जिन्होंने डिग्री मेडल तक अपनी पहुंच बनाई है. उन्हें उनकी डिग्री मेडल मिल जाए और कोरोना संक्रमण की चपेट में कोई नहीं आए. ऐसे में दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल होगा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. ए. गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को होने वाले वर्चुअल दीक्षांत समारोह के अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. वह ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
पढ़ें:दिल्ली और हरियाणा की फैक्ट्री में जानी थी 82 क्विंटल खैर की लकड़ी, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा