कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय छात्राओं से पास करने की एवज में अस्मत मांगने के मामले के बाद सुर्खियों में बना हुआ है. अब विश्वविद्यालय के एक स्टूडेंट को वाइस चांसलर ऑफिस में हंगामा करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की है. पुलिस के युवक को दादाबाड़ी थाने ले जाने की सूचना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दादाबाड़ी थाने पहुंच गए. इन छात्रों ने थाने के बाहर नारेबाजी भी की.
राजकीय गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के प्रेसिडेंट मनीष सामरिया ने बताया कि एक विद्यार्थी वीसी ऑफिस में शिकायत करने के लिए गया था. इससे वाइस चांसलर नाराज हो गए और उनकी शिकायत पर छात्र को हिरासत में ले लिया. छात्र को उनके हंगामे के बाद दबाव बनाने पर छोड़ दिया. दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि वाइस चांसलर एसके सिंह के फोन के बाद छात्र प्रियांश शर्मा को थाने पर ले कर आए थे. छात्र के लंबे समय से परेशान करने की शिकायत की गई थी. पूछताछ के बाद छात्र को छोड़ दिया (vice chancellor file complaint of student in Kota) गया. इस संबंध में कोई शिकायत यूनिवर्सिटी से नहीं मिली है.
पढ़ें:छात्रसंघ अध्यक्ष मधुसूदन ने कॉलेज कर्मचारी को दी धमकी, वीडियो वायरल