कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एरोनॉटिकल ब्रांच से बीटेक कर रहे अभिनव व्यास का चयन नौसेना में बतौर पायलट हुआ है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन, फैकल्टी और अन्य ने खुशी जताई है. अभिनव सातवीं राज एयर स्क्वाड्रन (एनसीसी) में कोटा के सीनियर कैडेट के साथ कैडेट वारंट ऑफिसर हैं. शुरू से ही पढ़ने में होशियार अभिनव का नौसेना की शॉर्ट सर्विस कमिशन (पायलट) एंट्री के माध्यम से सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के जरिए चयन हुआ है. इसके पहले उन्होंने साक्षात्कार, फिर कंप्यूटराइज पायलट सिलेक्शन सिस्टम और फिर मेडिकल क्लियर किया है.
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसके सिंह ने अभिनव व्यास के चयन पर कहा कि यह विश्वविद्यालय और एनसीसी यूनिट के लिए गर्व की बात है. आरटीयू का भी प्रयास है कि हम रोजगार नियोजन की दिशा में और मजबूती के साथ काम कर ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के सशक्तिकरण और उन्नति के पुरजोर प्रयास करेंगे. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने एनसीसी के सभी पीआई स्टाफ और मैकेनिकल विभाग को भी शुभकामनाएं दी हैं.
पढ़ें:शाबाश! सीमेंट के कट्टे उतारने वाले मजदूर का रीट में हुआ चयन, सोशल मीडिया पर छाए रेखाराम