कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में कार्यरत एक 58 वर्षीय कार्मिक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने अपने घर पर ही सुसाइड किया था. इसके बाद परिजन ही उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद मामले में मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक चौथमल गोस्वामी राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में मैकेनिकल डिपार्टमेंट में बतौर लैब टेक्नीशियन कार्यरत थे और वो शहर के महावीर नगर इलाके में रहते थे. गोस्वामी ने रविवार को अपने घर में सुसाइड कर लिया. उन्होंने कैमरा बंद कर सुसाइड किया था, जिसका पता परिजनों को काफी देर बाद हुआ. वहीं, काफी देर तक जब वो कमरे से बाहर नहीं आए तो परिजनों को शक हुआ और आखिरकार दरवाजे को तोड़ा गया, जहां वो मृत अवस्था में पड़े मिले. परिजनों का कहना है कि बीते दिनों उन्होंने हर्निया का ऑपरेशन करवाया था और उसके चलते वो काफी परेशान भी थे. उन्होंने आशंका जताई है कि इसी कारण से उन्होंने सुसाइड किया है.