कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्राओं को परीक्षा में पास कराने के एवज में अस्मत मांगने के मामले में आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार, छात्रा अर्पित अग्रवाल और ईशा यादव को सोमवार को कोर्ट लाया गया. जहां उनके वॉयस सैंपल की अर्जी की प्रक्रिया की होनी थी. लेकिन कोर्ट में तीनों ने वॉयस सैंपल देने से इनकार कर दिया. दरअसल, इस संबंध में आरोपियों को कोटा उत्तर क्रम संख्या एक न्यायालय में जेल से लाया गया था. इसके साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला से भी कार्मिकों को नमूना लेने के लिए उपकरणों सहित बुलाया था, लेकिन ऐन वक्त पर आरोपियों ने न्यायाधीश के समक्ष वॉयस नमूना देने से इनकार कर दिया. जिसके कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.
विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि तीनों आरोपियों एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार, छात्रा ईशा यादव और अर्पित अग्रवाल को न्यायालय ने बारी-बारी से बुलाया. जिनसे वॉयस सैंपल के लिए सहमति देने के बारे में पूछा गया. लेकिन तीनों ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद तीनों आरोपियों को दोबारा जेल भेज दिया गया. विशेष लोक अभियोजक जैन ने बताया कि मौजूदा सूरत-ए-हाल में अब तीनों आरोपियों के पहले लिए गए ऑडियो को ही सही माना जाएगा.